बिहपुर एनडीए कार्यालय में राज्य के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का स्वागत
- Admin Admin
- Feb 06, 2025

भागलपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय बिहपुर में गुरुवार को राज्य के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे, जहां क्षेत्रीय भाजपा विधायक इ.शैलेंद्र और बिहपुर विस एनडीए संयोजक सह बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुखिया मनोज लाल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र भेंटकर मंत्री का अभिनंदन किया। मंत्री ने 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों को जुटने का अह्वान किया।
मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी। जिसके मुखिया नीतीश कुमार होगें। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त बिहपुर विस एनडीए की बैठक 11 फरवरी को इसी जगह होगी, जबकि 14 को भाजपा के सभी मंडलों और 17 को सभी शक्ति केंद्रों में बैठक होगी। एनडीए कार्यालय में इस मौके पर अनिल ठाकुर, भागलपुर और नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष क्रमश संतोष साह और मुक्तिनाथ सिंह, प्रो.गौतम, अभय कुमार राय, चंद्रशेखर सिंह समेत विस क्षेत्र के तीनों मंडलों सभी छह भाजपा प्रखंड अध्यक्षों की मौजूदगी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर