जनसंपर्क निदेशक मानवेंद्र देव राय को सचिव पद पर पदोन्नति

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। असम सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक मानवेंद्र देव राय (आईपीएस) को सचिव पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति के साथ ही उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और लेखन एवं मुद्रण विभाग के सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है।

मानवेंद्र देव राय अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे, जिससे विभागीय संचालन और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी आने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर