मालबाजार सहित डुआर्स के कई इलाके काल बैसाखी से प्रभावित
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

जलपाईगुड़ी, 22 मार्च (हि.स.)। मालबाजार सहित डुआर्स के कई इलाके काल बैसाखी से प्रभावित हो गए हैं। कालबैसाखी शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे आने से कुछ मिनटों की तबाही लाने के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई। तूफान के दौरान मालबाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लग गया है। घटना की खबर पाकर मालबाजार नगर पालिका चेयरमैन उत्पल भादुड़ी मौके पर पहुंचे। उनकी त्वरित कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से पेड़ हटाए गए, जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया। कालबैसाखी के तांडव में डुआर्स के विभिन्न इलाकों में कई पेड़ों के गिरने की खबर है। प्रशासन सभी इलाकों से गिरे पेड़ों को हटाने में जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक जानोमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार