
रांची, 12 मार्च (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में धनबाद के कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहना कर झामुमो में शामिल कराया।
पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में बलराम महतो, महादेव दास, रूपा देवी, सविता देवी, चांदनी देवी, सुरेश महतो, जीतू बाउरी, संतोष प्रसाद, रणधीर विश्वकर्मा, अमित दास, प्रवीण शर्मा, दीपक शर्मा, सोनू सिंह समेत अन्य शामिल थे। इस अवसर पर पार्टी के धनबाद जिला के संयोजक प्रमुख लखि सोरेन, संयोजक मन्नू आलम और मुकेश सिंह उपस्थिति थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak