गोरखपुर में रेलवे के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द

कटिहार, 21 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेल प्रशासन ने गोरखपुर और गोरखपुर कैंट में नए तीसरे लाइन के निर्माण कार्य के तहत चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ धीरज चंद्र कलिता ने सोमवार शाम बताया कि ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या आनंदविहार सप्ताहिक ट्रेन आगामी 24 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 15622 आगामी 25 अप्रैल और 2 मई, ट्रेन नंबर 15705 हमसफर एक्सप्रेस आगामी 28 अप्रैल और 1 मई, ट्रेन नंबर 15706 आगामी 29 अप्रैल और 2 मई, स्पेशल ट्रेन नंबर 01654 रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 30 अप्रैल और ट्रेन नंबर 06153 आगामी 2 मई को रद्द रहेगी।

इसके अलावा, ट्रेन नंबर 14011 राधिकपुर आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन 22 अप्रैल से आगामी 29 अप्रैल तक और वापसी में ट्रेन नंबर 14012 आनंदविहार राधिकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस भाया कटिहार 20 अप्रैल से आगामी 27 अप्रैल तक रेल प्रशासन द्वारा रद्द कर दी गई है।

वहीं, ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस आगामी 3 मई और ट्रेन नंबर 22511 लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 6 मई को नागपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलने के कारण रेल प्रशासन द्वारा रद्द कर दी गई है।

जबकि ट्रेन नंबर 15655 आगामी 27 अप्रैल, ट्रेन नंबर 15656 आगामी 30 अप्रैल, और ट्रेन नंबर 15654 साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 2 मई को मार्ग परिवर्तित रूट से परिचालित होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को हो रही असुविधा पर खेद प्रकट करते हुए ट्रेनों में चढ़ने के पूर्व रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 अथवा ट्रेन की स्थिति की समुचित जानकारी लेकर ही ट्रेन में चढ़ने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर