सीसी मार्ग का विधायक ने लोकार्पण कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई
- Admin Admin
- Jun 23, 2025

फतेहपुर, 23 जून (हि.स.)। जिले में सोमवार को पूर्व मंत्री व जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने प्राइमरी विद्यालय से पंचायत घर तक 260 मीटर सीसी मार्ग का लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना से 5 लाख का नि:शुल्क इलाज, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिड डे मील, कापी किताबें ड्रेस व आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। इसके पूर्व ग्रामवासियों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जलिद्री गिहार, पूर्व प्रधान रामबली निषाद, सभासद महेश चौरसिया, राजेश बाजपेई, सुरेश उत्तम, शिवसागर सोनकर, दीपू ओमर, कमलेश उत्तम, मालती वर्मा, कामनी सिंह, गीता गुप्ता, सरोज निषाद, देवरती निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार