मार्क कार्नी ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- जैसे हॉकी में जीतते हैं, वैसे ही व्यापार युद्ध भी जीतेंगे

ओटावा, 10 मार्च (हि.स.)। कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अनुचित टैरिफ कनाडा की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है, लेकिन कनाडा इस व्यापार युद्ध को उसी तरह जीतेगा जैसे वह हॉकी में जीतता है।

नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने यह बातें अपनी जीत के बाद दिए भाषण में कही। 59 वर्षीय कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की उस टिप्पणी की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, अमेरिका, कनाडा नहीं है, और कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा। हमने इस लड़ाई की शुरुआत नहीं की, लेकिन जब कोई हमें चुनौती देता है, तो हम हमेशा तैयार रहते हैं।

कार्नी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के निर्माण, व्यापार और श्रमिकों पर अनुचित 25% टैरिफ लगाकर कैनेडियन परिवारों और व्यवसायों पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा, हम इसे सफल नहीं होने देंगे और हम इसका पूरा जवाब देंगे।

कनाडा ने भी अमेरिका पर पलटवार करते हुए 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगा दिए हैं। कार्नी ने घोषणा की कि जब तक अमेरिका हमें सम्मान नहीं देगा और निष्पक्ष व्यापार की गारंटी नहीं देगा, तब तक हमारे टैरिफ जारी रहेंगे।

कार्नी ने कहा कि अमेरिका और कनाडा की संस्कृतियों में मूलभूत अंतर है। उन्होंने कहा, अमेरिका एक मेल्टिंग पॉट है, जबकि कैनेडा एक सुंदर मोज़ेक है। हमारी भाषा, हमारी संस्कृति और हमारी पहचान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और हम इसे किसी भी व्यापार समझौते के लिए नहीं छोड़ेंगे।

कार्नी ने कैनेडियन नागरिकों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस संकट का सामना करें। उन्होंने कहा, हमें ऐसे असाधारण कदम उठाने होंगे, जिनकी हमने पहले कल्पना भी नहीं की थी। हमें अपनी अर्थव्यवस्था को तेज गति से आगे बढ़ाना होगा ताकि हर नागरिक को लाभ मिले।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले मंगलवार को कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में ट्रूडो सरकार ने भी 25% टैरिफ लगाए। इसके दो दिन बाद, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर 02 अप्रैल तक कनाडा और मेक्सिको को आंशिक छूट दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर