शादी से पूर्व परिवार से मिलाने के नाम पर नाबालिग युवती को बुलाकर किया दुष्कर्म

अररिया, 04 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नाबालिग युवती के साथ शादी से पूर्व परिवार के सदस्यों से मिलाने के नाम पर युवती को बुलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। प्यार के बाद शादी का झांसा देकर युवती को बांध पर बुलाकर खेत में ले जाकर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

दुष्कर्म का आरोप बथनाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले चकोरवा गांव के मो.अरबाज नामक युवक पर लगाया गया है। दुष्कर्म के दौरान युवती चिल्लाते रही,लेकिन अगल बगल में किसी तरह की आबादी नहीं होने के कारण कोई बचाने नहीं आ पाया। जिसके बाद युवती मौके से भागी, जिस दौरान पांव खेत में किसी खूंटी से टकराने पर वह गिर गई और उसके शरीर और माथे पर गंभीर चोटें आई।

युवती ने अपनी मां को हुई हैवानियत वाली घटना की सारी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव निवासी मो. अरबाज ने शादी का झांसा देकर एक साल से बात कर रहा था। बीते गुरुवार की दोपहर में युवक अरबाज ने अपने शादी से पूर्व परिवार से मिलाने के नाम पर रामपुर गांव स्थित बांध पर बुलाया।जिसके बाद खेत में जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।दुष्कर्म के बाद जब युवती खेत से भागने की कोशिश की तो सड़क वह माथे के बल गिर पड़ी,जिससे वह काफी जख्मी हो गई। किसी तरह से अपने घर पहुंचने पर पीड़िता ने घटना की सारी जानकारी मां व अपने परिजन को दिया। इसके बाद पीड़िता की मां ने उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल प्रशासन ने लेडीज डॉक्टर नहीं होने की बात पर पीड़िता को एडमिट नहीं लिया। इसके बाद परिजन द्वारा पीड़िता को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया व घटना की सूचना 112 पुलिस व नगर थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर एसआई आसनारायण सिंह, चालक करण सिंह व नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सदर अस्पताल पहुंचे।जहां पीड़िता और उसकी मां से घटित घटना की जानकारी ली।वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए महिला थाना पुलिस को बुलाया गया। जहां सदर अस्पताल परिसर में ही एंबुलेंस पर बैठकर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता से सारा बयान और आवेदन लिया व प्राथमिकी दर्ज करने की बातें कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर