संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
आज़मगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। महराजगंज थाना क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य काे जुटाते हुए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।
महराजगंज थाना क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव निवासी मोनू मौर्य की पत्नी अनुप्रिया मौर्या (35) रविवार की रात को भोजन कर अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी। रात में कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। शीतलहर के कारण सोमवार सुबह काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई हरकत नहीं हुई ताे सशंकित होकर परिजनों ने खिड़की से अंदर झांका। कमरे में अनुप्रिया का शव फंदे से लटका देख परिजनों ने शोर मचाया। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान