शहीद जसवंत सिंह हुए पंचतत्व में विलीन, पुलिस सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Martyr Jaswant Singh immersed in the five elements, last rites performed with police honours


कठुआ 29 मार्च । कठुआ के सुफैन के जुगलों में मुठभेड़ में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल जसवंत सिंह का पुलिस सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लोंडी हीरानगर में अंतिम संस्कार किया गया।

शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर पुलिस वाहन से उनके पैतृक आवास पर पहुंचा और शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुल्ला भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

शनिवार को जैसे ही पैतृक गांव लोंडी मे पुलिस वाहन मे तिरंगे में लिपटा सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह चिब का पार्थिव शरीर घर की दहलीज पर पहुंचा तो परिजनों का मानो कलेजा फट सा गया हो। देर तक परिजन पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलखते रहे। अंतिम यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर खड़े गाववासियों द्वारा पार्थिक शरीर पर पुष्प वर्षा की गई। अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय और शहीद जसवंत सिंह अमर रहे के जयकारों से गांव गूंज उठा।

शमशान घाट पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हरएक की आंखे नम दिखी। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुल्ला भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोंडी पहुंचे और शहीद के परिवार को ढांढस बढ़ाया।

---------------

   

सम्बंधित खबर