रांची में सात सितंबर से मारवाड़ी महिला मंच करवाएगा श्रीमद्भागवत कथा
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
रांची, 19 अगस्त (हि.स.)। मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा की ओर से रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सात सितंबर से 13 सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नासिक से पधार रहीं प्रसिद्ध कथावाचक श्री गुरु माँ चैतन्य मीरा जी भागवत कथा का वाचन करेंगी।
मारवाड़ी महिला मंच की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मधु सराफ ने की। उन्होंने बताया कि कथा आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर महाराजा अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें समितियों का गठन और प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रचार पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
कथा आयोजन के लिए नीरा बथवाल को संयोजिका, जबकि गीता डालमिया, रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी और नैना मोर को सह संयोजिका बनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच की कई सदस्याएं सक्रिय रूप से जुड़ी हैं।
इस अवसर पर अंशु नेवटिया, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया, सीमा ताटिय्या, प्रीति अग्रवाल, छाया अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, सीमा पोद्दार, सुशीला पोद्दार, कमला विजयवर्गीय, रेनू राजगढ़िया, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबरेवाल, सुनीता सराओगी, संगीता गोयल, अनीता अग्रवाल, सुषमा पोद्दार, सरिता अग्रवाल, ममता बूबना, मंजू कड़ोदिया, पुष्पा अग्रवाल, सरिता मोदी, शोभा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



