हिसार : होली पर बुआ से मिलने आ रहे राजमिस्त्री की हादसे में मौत
- Admin Admin
- Mar 14, 2025

वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन बहनों का इकलौता भाई था मृतक हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। जिले के बरवाला हांसी रोड पर भाटला-चानौत के समीप एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बोबुआ गांव निवासी 29 वर्षीय शिक्षानंद के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की बुआ के लड़के भाटला निवासी आकाश की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।पुलिस को दी शिकायत में आकाश ने बताया कि उसके मामा का लड़का शिक्षानंद गत शाम अपनी बाइक पर सवार होकर भाटला गांव में बुआ से मिलने के लिए आ रहा था। चानोत-भाटला गांव के पास तेज रफ्तार किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना मृतक के फोन से आखिरी कॉल पर संपर्क कर उसके परिजनों को दी गई, जिसके बाद वे देर रात अस्पताल पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर