रौता में दल-बदल की राजनीति! यूपीपीएल के 40 शीर्ष नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा

उदालगुरी (असम), 21 जुलाई (हि.स.)। बीटीसी के कार्यकारी सदस्य (ईएम) नीलूत स्वर्गीयारी के गढ़ माने जाने वाले रौता परिषद क्षेत्र में सत्तारूढ़ यूपीपीएल में जबरदस्त टूट देखी गई है। पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं की कार्यशैली से नाराज़ होकर करीब 40 प्रमुख नेताओं ने सोमवार को एक साथ पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया।

पार्टी से इस्तीफा देने वालों में यूपीपीएल केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य गजेन हाइनारी, कछारीछन वीसीडीसी के वर्तमान चेयरमैन तुनेश्वर बोड़ो, रौता ब्लॉक यूपीपीएल के उपाध्यक्ष घनश्याम महंत, रौता ब्लॉक युवा समिति के उपाध्यक्ष शहीदुल इस्लाम सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, इन नेताओं के नेतृत्व में 400 से अधिक कार्यकर्ताओं के भी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की पूरी संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर