इंफाल, 20 जनवरी (हि.स.)। असम राइफल्स ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के माता गांव क्षेत्र में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान लगभग 62 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित डब्ल्यूवाई/याबा टैबलेट और ब्राउन शुगर बरामद की। असम राइफल्स ने सोमवार को बताया कि इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद किए गए नशीले पदार्थों में टैबलेटों और ब्राउन शुगर शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च मांग रखते हैं। असम राइफल्स ने यह सफलता क्षेत्र में नशीले पदार्थों के व्यापार को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश