गुजरातः प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, जनहानि नहीं

वलसाड की उमरगाम जीआईडीसी की थर्ड फेज स्थित क्लियर प्लास्ट कंपनी में शनिवार देर रात भीषण आग लगी

-80 टन से अधिक प्लास्टिक समेत मशीनरी खाक, फायर का मेजर कॉल

वलसाड, 10 नवंबर (हि.स.)। वलसाड की उमरगाम जीआईडीसी की थर्ड फेज स्थित क्लियर प्लास्ट कंपनी में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। हालांकि घटना में वहां काम कर रहे दो कर्मचारी सुरक्षित निकल गए। कंपनी में रखा गया 80 टन से अधिक प्लास्टिक समेत मशीनरी खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड ने इसे मेजर कॉल घोषित करते हुए 8 टीमों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वलसााड की प्लास्टिक बैग बनाने की कंपनी में आग लगने के बाद वहां तैनात सिक्युरिटी गार्ड और अन्य 2 कर्मचारियों ने अलर्ट जारी करते हुए फायर एक्सटिग्यूसर की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कंपनी में प्लास्टिक के समान होने से आग तेजी से फैलते हुए तुरंत बेकाबू हो गई। फायर ब्रिगेड को जानकारी मिलते ही 8 टीम मौके पर पहुंच गई और टीम सदस्यों ने फायर फाइटिंग शुरू किया। आग के विकराल रूप को देखते हुए कंपनी के कर्मचारी सुरक्षित रूप वे बाहर आ गए।

कंपनी के संचालक राजूभाई ने बताया कि शनिवार नाइट शिफ्ट में 2 कर्मचारी काम कर रहे थे। कंपनी के पास आर्डर कम होने से कम कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट में रखा गया था। गेट पर एक सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी दे रहा था। राजभाई ने बताया कि बगल की कंपनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। कंपनी की ओर से बगल की कंपनी को बार-बार चेताया गया था कि उनकी कंपनी में प्लास्टिक का बड़ा जत्था रखा गया है, इसलिए वे सावधानी के साथ काम करें। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत: वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर