हंदवाड़ा के राजवार के जंगलों में लगी भीषण आग, आग बुझाने का काम जारी
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
हंदवाड़ा, 10 दिसंबर (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में 9-10 दिसंबर की रात को राजवार के कम्पार्टमेंट 69 के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग बुझाने का अभियान फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स (एफपीएफ) ने किया। आग बुझाने का अभियान जारी है।अधिकारियों ने बताया कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंचीं और मिलकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



