जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जांजगीर मे 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में 200 से अधिक पौधरोपण किया गया। जिला चिकित्सालय जांजगीर के समस्त अधिकारी, कर्मचारियो के द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी ली गई है। इस दौरान फलदार, औषधी, छायादार पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी, डॉक्टर एवं जिला चिकित्सालय के स्टाफ उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी