मथुरा : सर्विलांस टीम ने चोरी के 61 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकाें काे साैंपा
- Admin Admin
- May 14, 2025
मथुरा, 14 मई(हि.स.)। जिले की सर्विलांस टीम ने देश के विभिन्न राज्यों एवं सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद फोनों की कीमत 15 लाख रुपये है। बुधवार की शाम उन्हें उनके मालिकों को सौंपा है।
बुधवार शाम एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद की सर्विलांस टीम ने जनपद और दूसरे जनपदों व राज्यों के गुम हुए फोनों के बारे में काफी कड़ी मशक्कत करके इन फोनों के चालू होने पर पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद उनकी बरामदगी के लिए प्रयास किए। पुलिस को इस तरह 61 मोबाइल बरामद हुए। बरामद मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपये है। फोनों को बरामद करने के बाद उनके मालिकों को पुलिस ने फोन बरामद होने की सूचना दी। इसके साथ ही उन्हें बरामद फोनों को लेने के लिए मथुरा जनपद में बुलाया गया है। फोन मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग अपने फोनों को लेने के लिए आए हैं। पुलिस ने उनकी आईडी के वेरिफिकेशन के बाद फोनों को उनके सुपुर्द कर दिया। फोन मिलने पर मालिकों के चहरों पर मुस्कान थी। एसपी क्राइम ने बताया कि बरामद फोनों को लेने के लिए जो लोग नहीं आ सके हैं उनके बारे में जानकारी कर कोरियर से मोबाइल भेजे जाएंगे। बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी विकास शर्मा, हरवीर सिंह, राघवेंद्र सिंह, परवेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद सभी मुख्य आरक्षियों के अलावा सुमित कुमार, योगेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल प्रियंका शामिल थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



