(अपडेट) स्टॉक मार्केट में मायाशील वेंचर्स की जोरदार एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
- Admin Admin
- Jun 27, 2025
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी मायाशील वेंचर्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर के लिए 44 से 47 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 23.40 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 58 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 60 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद हुई मुनाफा वसूली के कारण ये शेयर गिरकर 58 रुपये के स्तर तक भी आ गया। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे ये शेयर 60.90 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच कर उसी स्तर पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन के कारोबार में ही 29.57 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
मायाशील वेंचर्स का 27.28 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 24 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 232.73 गुना सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी को मिला ये जोरदार रिस्पॉन्स कंपनी के प्रति हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स (एचएनआई) और रिटेल इन्वेस्टर्स के उत्साह को दिखाता है।
2008 में बनी ये कंपनी नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) और अन्य सरकारी विभागों के प्रोजेक्ट्स के लिए सड़क और हाईवे बनाने का काम करती है। अपने आईपीओ के जरिए कंपनी ने 58.05 लाख नए शेयर जारी किए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने तथा कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने में किया जाएगा। इसके साथ ही इस पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक



