वोकल फॉर लोकल के तहत प्रदर्शनी का महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया उद्वघाटन
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर सोमवार को महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने वोकल फार लोकल के तहत लग रही प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इस अवसर पर आयुक्त रुक्मणी रियाड,अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार मौजूद रही।
महापौर ने इस अवसर पर बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी लगाई गई है इस प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराई गई है इस प्रदर्शनी में 18 स्टॉल लगाई गई है। जिनमें स्थानीय उत्पादों एवं महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी 28 29 30 अक्टूबर को नगर निगम मुख्यालय पर लगायी जायेगी। आमजन इन स्टॉल्स के माध्यम से खरीदारी कर सकेंगे।
लघु उद्योग भारती, शिव श्री हैण्डीक्राफ्ट, वसुधा जन विकास संस्थान, जैन स्वयं सहायता समूह, राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह, राधिका स्वयं सहायता समूह, भाटी स्वयं सहायता समूह, मंजू स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश