हिसार:मेयर प्रवीण पोपली ने किया विश्वासपुरम कॉलोनी व सेक्टर 16-17 की सड़कों का शुभारंभ
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। मेयर प्रवीण पोपली ने विश्वासपुरम कॉलोनी व सेक्टर 16-17 की सड़कों का शुभारंभ किया। इसमें विश्वासपुरम कॉलोनी में बनने वाली आईपीबी रोड बनेंगी और सेक्टर 16-17 में श्री रानी दादी सती मंदिर के पास बनने वाली कंक्रीट की रोड बनेंगी। इससे पहले मेयर प्रवीण पोपली शनिवार सुबह सेक्टर 16-17 स्थित श्री दादी रानी सती मंदिर के पास पहुंचे। वहां उन्होंने कंक्रीट की रोड का शुभारंभ किया। उनके साथ वार्ड 14 की पार्षद डॉ. सुमन यादव, समाजसेवी जगदीश जिंदल व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। दूसरे कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रवीण पोपली विश्वासपुरम स्थित विश्वास मेडिटेशन सेंटर पहुंचे वहां पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने उनका बुके व फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान विश्वासपुरम के क्षेत्रवासियों ने मेयर के समक्ष अपनी मांगे भी रखी। मेयर प्रवीण पोपली ने यहां आईपीबी रोड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद, समाजसेवी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के विकास कार्यों को गति दी जाएगी। सभी वार्डों में समान रूप से कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश जिंदल, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद डॉ. सुमन यादव, पार्षद राजेश अरोड़ा, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, एमई संदीप बेनीवाल, एमई संदीप बेनीवाल, जेई प्रवीन चौहान, जेई संदीप काजल, सम्मी शर्मा, ललित शर्मा, प्रवीन जैन, प्रधान रितेश अग्रवाल, कुलदीप, धमेन्द्र, मुकेश, विजय, कर्नल सुशील, भूपेन्द्र भांभू, जयबीर पंघाल, ललित आर्य, सुशील कुमार, ओमप्रकाश, दीनदयाल मेहता, होशियार सिंह फौजी, अशोक मलिक, सचिव संजय सेहरा, विजेन्द्र शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर