वाराणसी: महापौर ने शहर के तीन स्थानों पर वाटर एटीएम का किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

वाराणसी,05 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में तीन स्थानों गोलघर, कचहरी व पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के नीचे वाटर एटीएम लगाया गया है।
गुरूवार को महापौर अशोक तिवारी ने तीनों वाटर एटीएम को आमजन के लिए समर्पित कर दिया। वाटर एटीएम स्माल उत्कर्ष बैंक के सी०एस०आर० फण्ड व जलकल विभाग , नगर निगम ने लगवाए है। कचहरी चौराहे और पांडेयपुर चौराहे पर आने जाने वाले नागरिकों को शुद्ध ठंडा पानी मिलेगा। लोकार्पण के अवसर पर भाजपा के प्रभारी उत्तरी विधानसभा -अरविंद सिंह, महानगर महामंत्री -जगदीश त्रिपाठी, पार्षद मदन मोहन दुबे, दिनेश यादव, बलराम कन्नौजिया, संदीप रघुवंशी आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी