महापौर ने किया विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का लोकार्पण
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
-शवदाह गृह होने से फाफामऊ वासियों को मिलेगा लाभ : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने सोमवार को फाफामऊ में नगर निगम द्वारा विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस शवदाह गृह का निर्माण 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कोरोना काल के समय व्यक्ति शव को गंगा जी में ही छोड़ देता था। उसका संज्ञान लेते हुए आज इस शवदाह गृह का लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के तहत स्वच्छ भारत, स्वच्छ प्रयाग अभियान के तहत आज इस 3 करोड़ रुपये की लागत से शवदाह गृह का लोकार्पण हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि फाफामऊ घाट पर आने वाले लोगों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता था। शवदाह गृह होने से लोगों की असुविधा कम होगी, जिससे लोगों को समय का लाभ मिलेगा।
शवदाह गृह निर्माण कार्य के लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद निशा गुप्ता, बबलू रघुवंशी, मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, अवर अभियंता अजीत, अवर अभियंता विद्युत आर के लाल, जेई आरके मिश्रा, सुरेंद्र यादव, तारावती देवी, सूबेदार भारतीय, प्रमोद, आरती मौर्य, धीरेंद्र केसरवानी, मंशु केसरवानी, श्याम बाबू गुप्ता, गिरीजेश मिश्रा, राजू पाठक, मंशू केसरवानी आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र