महावीर जयंती पर बंद रहेंगी मांस, मछली, मुर्गा की दुकानें
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

10 अप्रैल को लागू रहेगा आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज, 09 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने शासनादेश के अनुसार महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को नगर क्षेत्र में सभी मांस, मछली, मुर्गा की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय भगवान महावीर के जन्मोत्सव के मद्देनज़र लिया गया है, जो अहिंसा और शांति के प्रतीक माने जाते हैं।
नगर निगम द्वारा यह निर्णय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। जिसमें राज्य भर में सभी स्थानीय निकायों को अपने क्षेत्र में स्थित पशुवधशालाओं और मांस विक्रय की दुकानों को महावीर जयंती के दिन बंद रखने को कहा गया है। इसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है।
पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. विजय अमृत राज ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी व्यापारी ने उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोली जाती हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र