झज्जर जिले के 65 गांव टीबी मुक्त, सरपंचों को किया गया सम्मानित

झज्जर, 7 अप्रैल (हि.स.)। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के तत्वावधान में लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में टीबी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. जय माला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी सलोनी शर्मा ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर जिले की 65 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया, जिनमें से 49 को कांस्य पदक और 16 को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एडीसी सलोनी शर्मा ने सभी सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनभागीदारी और स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सरपंचों से आगे भी इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियानों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला टीबी मुक्त अभियान में पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जय माला ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी गंभीरता के साथ टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में लगी हुई हैं। नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल कादयान ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में पहले चरण में 85 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से निरीक्षण उपरांत 65 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। बीसीजी टीकाकरण अभियान की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों, मधुमेह रोगियों और धूम्रपान करने वालों को वैक्सीन दी जा रही है ताकि टीबी के संक्रमण को रोका जा सके। डॉ. निधि मोमिया (उप सिविल सर्जन – टीबी), डॉ. सुनीता तंवर (एसएमओ), डॉ. नरेश दहिया, डॉ. यशपाल सहित अनेक विशेषज्ञों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार रखे।

सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के नेतृत्व में जिले के सभी टीबी मरीजों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गोद दिलवाया गया है, जिससे उन्हें न्यूट्रिशन किट जैसी आवश्यक सहायता मिल रही है। कार्यक्रम में टीबी और एचआईवी से जुड़े फील्ड कर्मियों सहित सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन टी बी को जिला झज्जर से खत्म करने की शपथ दिलाते हुए टीबी हारेगा, देश जीतेगा के संकल्प और नारे के साथ किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर