एचजेयू में मीडिया कार्यशाला और व्याख्यानमाला 9 जनवरी को
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में 9 जनवरी को मीडिया कार्यशाला और व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारिता और जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों में शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मीडिया जगत के जानेमाने लोग मीडिया क्षेत्र की नई प्रवृत्तियों और अवसरों को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।
एचजेयू की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होने वाले इस आयोजन में एबीपी न्यूज के कार्यकारी संपादक श्रीवर्धन त्रिवेदी, दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर मुकेश माथुर, राजस्थान पत्रिका के स्टेट एडिटर अमित वाजपेयी, एनडीटीवी राजस्थान की रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकुर विजयवर्गीय, डिफेंस पीआरओ (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा, जानेमाने स्तंभकार डॉ. राजेश कुमार व्यास और वरिष्ठ फोटो पत्रकार पुरुषोत्तम दिवाकर प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे।
व्याख्यामाला और कार्यशाला के संयोजक डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अन्य संस्थानों में मीडिया के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी इसमें भाग लेंगे। पंजीकरण करवाने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश