कानपुर, 28 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सरसौल ब्लॉक के ग्राम दीपापुर में संयुक्त टीम द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 56 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित की गई।
जिलाध्यक्ष मलेरिया अधिकारी ने बताया संचारी रोगों से संबंधित सूचना देने या जानकारी प्राप्त करने के लिए यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 व 9335301096 संचालित हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 और 2526005 भी सक्रिय हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित क्षेत्र में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



