मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा में लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग ने जांच समिति बनाई
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
कोलकाता, 10 जनवरी (हि. स.)। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा में लापरवाही का मामला सामने आया है। एक प्रसूता की शुक्रवार सुबह मौत हो गई, जबकि अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना ऑपरेशन के जरिए बच्चों के जन्म के बाद हुई।
---------------
क्या है मामला ?
गुरुवार को पांच प्रसूताओं के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों का कहना है कि उनकी पत्नियों को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था। ऑपरेशन के बाद सभी ठीक थीं, लेकिन बाद में अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी।
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि गलत सलाइन चढ़ाने के कारण उनकी पत्नियों की हालत खराब हुई। बताया जा रहा है कि सलाइन चढ़ाने के बाद इन महिलाओं की 12 घंटे तक पेशाब रुक गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार सुबह गरबेटा थाना क्षेत्र की निवासी ममता रुईदास की मौत हो गई। अन्य चार प्रसूताओं का इलाज अभी भी आईसीयू में चल रहा है।
अस्पताल की प्रिंसिपल मौसमी नंदी ने कहा कि हम मरीजों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं। वहीं, अस्पताल के सुपर जयंत राउत ने चिकित्सा में लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एक प्रसूता की मौत हुई है। बाकी मरीजों का इलाज जारी है। इस पर स्वास्थ्य भवन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
------------
जांच समिति गठित
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 10 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, राज्य ड्रग कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। समिति शनिवार को अस्पताल का दौरा करेगी और घटना की जांच करेगी।
-----------------
प्रशासनिक हस्तक्षेप
इस घटना के बाद जिला परिषद की सभापति प्रतिभा माईती और मेदिनीपुर के विधायक सुजॉय हाजरा अस्पताल पहुंचे। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा प्रणाली की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर