प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना का साहस दिखाया तो विपक्ष बौखला गया : नरेंद्र कश्यप

-जनता ने पिछली सरकार में गुंडागर्दी शासन का तांडव देखा है : नरेंद्र कश्यपप्रयागराज, 18 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा नरेंद्र कश्यप ने गुरूवार को उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। उन्होंने जाति जनगणना को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि 55 वर्ष कांग्रेस के शासन काल और प्रदेश में बसपा-सपा की सरकारों में जाति जनगणना नहीं करायी गयी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना का साहस दिखाया तो विपक्ष बौखला गया और अनाप-शनाप बातें करके अपना मन बहला रहे हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सर्किट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल के नेतृत्व में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि बिहार में पिछड़े वर्ग समाज के लोग विश्वास के साथ गठबंधन के साथ खड़े हैं और बिहार में पुनः एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव की लालटेन बुझने जा रही है। कहा कि बिहार में राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की राजनैतिक यात्रा फ्लॉप शो साबित हुई है। अखिलेश यादव 2027 में सत्ता का जो ख्वाब देख रहे हैं उनका ख्वाब पूरा नहीं होगा, क्योंकि जनता ने उनका पिछले 2012 से 2017 की पंच वर्षीय सरकार में अपराधी और गुंडागर्दी शासन का तांडव देखा है। आज योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर गुंडा अपराधियों का दमन किया जा रहा है और प्रदेश की जनता सुख शांति से अपना जीवन की रही है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल ने कहा कि मोदी एवं योगी की सरकार में पिछले समाज के लोगों को सम्मान और अधिकार प्राप्त हुए है। सभी कार्यकर्ता जाति जनगणना को लेकर जागरूक रहें और घर-घर जाकर मतदाता वोटर अभियान में जुटें और मतदाता बनवाएं। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक की संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने किया।

बैठक में मनोज कुमार कुशवाहा घनश्याम मौर्य, राजेश केसरवानी, नाटेश्वर, राजीव, प्रीति पटेल, अलका जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अंगद सिंह पटेल, सतीश प्रजापति, विकास बाबू जायसवाल शत्रुघ्न जायसवाल आदि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर