डीसी कठुआ की अध्यक्षता में पीएम श्री केवी हीरानगर में बैठक आयोजित पत्रिका उमंग का किया अनावरण

Meeting held at PM Shri KV Hiranagar under the chairmanship of DC Kathua, magazine Umang unveiled


कठुआ 12 मार्च । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राकेश मिन्हास डीसी कठुआ ने की।

बैठक के दौरान बच्चों के समग्र विकास और शैक्षिक उन्नति के लिए विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विचार किया गया ताकि बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा और सही मार्गदर्शन मिल सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बच्चों की भावी योजनाओं और उनके विकास की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक के दौरान विद्यालय की पत्रिका उमंग का अनावरण किया गया। साथ ही विद्यालय में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे झूला पार्क, किचन गार्डन, नया फर्नीचर, विद्यालय भवन की सजावट, बोटेनिकल गार्डन, सेल्फी प्वाइंट, मैथेमेटिकल गार्डन, 14 इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल, 12 नए कंप्यूटर आदि का निरीक्षण किया।

निकट भविष्य में होने वाले कार्यों जैसे वोकेशनल लैब, खेलकूद के उन्नत सामान, लाइब्रेरी का नवीनीकरण, बगीचों का सौंदर्यीकरण आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई। राकेश मिन्हास ने बच्चों के बौद्धिक विकास को उच्चतर बनाने की दिशा में कठुआ शहर में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों जैसे कोल्ड ड्रिंक निर्माण, वाटर प्वाइंट आदि का दौरा कराने का सुझाव दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान दे रहे हैं। हम सभी को मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। डीसी सर ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या नरिंदर कुमारी चुंबर जी का बच्चों के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, विकास कार्यों के प्रति लग्न और विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में एक चमकता सितारा स्थापित करने के लिए सराहना की। बैठक के अंतिम चरण में डीसी सर ने विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करके समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

---------------

   

सम्बंधित खबर