सभी विभाग राजस्व प्राप्ति के लिए शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज
जनपद राजस्व संवर्धन एवं अनुकरण समिति की बैठक में सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में वन विभाग,आबकारी, परिवहन विभाग,रोडवेज,राज्य कर विभाग, खनन,विद्युत,स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन,पर्यटन,सिंचाई विभागों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाए।
उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जो भी प्राइवेट बसे संचालित हो रही है, उन्हें परमिट किस आधार पर दिया गया है, उसका भलीभांति परीक्षण करले। उन्होंने विद्युत विभाग को साफतौर पर कहा कि राजस्व की किसी तरह से कोई हानि न हो तथा विद्युत चोरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय समय पर योजनाओं की समीक्षा बैठके भी करते रहें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार,जिला खनन अधिकारी काजिम रजा, एआरटीओ निखिल शर्मा ,आरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पलारिया,ज्वॉइंट कमिश्नर राज्य कर संजीव सोलंकी,जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



