मुंबई ,21 दिसंबर (हि. स.) ।आने वाले ठाणे मनपा के आम चुनाव-2025 की पृष्ठभूमि में, चुनाव अधिकारी प्रशासन व आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार, उपायुक्त चुनाव उमेश बिरारी के मार्गदर्शन में टीएमसी चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के लिए वार्ड-वाइज नियुक्त चुनाव निर्णायक अधिकारी और सहायक चुनाव निर्णायक अधिकारी की तैयारी प्रारंभिक तैयारियों हेतू बैठक आज टीएमसी मुख्यालय के अर्बन रिसर्च सेंटर संपन्न में हुई।
इस मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर हेडक्वार्टर जी.जी. गोडेपुरे, असिस्टेंट कमिश्नर इलेक्शन बालू पिचड़ के साथ वार्ड-वाइज नियुक्त इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर्स मौजूद थे। मीटिंग में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शारदा पोवार, मजीवडा मानपाड़ा वार्ड कमेटी की इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर, वर्तकनगर वार्ड कमेटी की सतवसीला शिंदे, लोकमान्य सावरकरनगर वार्ड कमेटी के सरजेराव म्हस्के-पाटिल, वागले वार्ड कमेटी की वृषाली पाटिल, नौपाड़ा कोपरी वार्ड कमेटी की प्रज्ञा सावंत, उथलसर वार्ड कमेटी की उर्मिला पाटिल, कलवा वार्ड कमेटी की अश्विनी पाटिल, मुंब्रा वार्ड कमेटी के गोपीनाथ थोम्ब्रे और अविनाश कोष्टी, दिवा वार्ड कमेटी के सुनील शिंदे, वीरसिंह वसावे और असिस्टेंट इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर मौजूद थे।
मीटिंग में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव में नॉमिनेशन, स्क्रूटनी, चुनाव निशानों का बंटवारा, अयोग्यता, कानून-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, खर्च की निगरानी, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी, वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा वगैरह से जुड़े तरीकों के बारे में कंप्यूटर प्रेजेंटेशन दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



