कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के सुचारू संचालन लेकर निगम में बैठक, स्वच्छता रैंकिग को बेहतर बनाने को लेकर बनाई योजना
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी प्रोसेसिंग प्लांट प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम जयपुर हैरिटेज की रैंकिंग को बेहतर बनाना था।
बैठक के दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी प्लांट प्रभारियों को प्लांट्स में मौजूद कमियों को शीघ्रता से दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सभी प्लांट्स का सुचारू संचालन और उनकी गुणवत्ता में सुधार अत्यंत आवश्यक है।
आयुक्त अरुण हसीजा ने प्रत्येक प्लांट प्रभारी को उनकी जिम्मेदारियां समझाई और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान उपायुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण सरिता मल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश