हाई स्कूल चौगुंड वेरीनाग में मेगा नामांकन अभियान चलाया गया

जम्मू,, 20 मार्च (हि.स.)। जिले भर में चल रहे मेगा नामांकन अभियान के तहत हाई स्कूल चौगुंड, वेरीनाग में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के नामांकन को बढ़ाना है।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) डॉ. जी.एन. इटू भी मौजूद थे। उनके साथ अनंतनाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी बशीर अहमद शाह, अधिकारी और वेरीनाग के अन्य हितधारक भी मौजूद थे। उनकी सामूहिक भागीदारी ने छात्रों तक अधिकतम पहुंच बनाने के लिए शिक्षा विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

इस पहल से छात्रों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि होने और क्षेत्र में शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने की उम्मीद है।

डॉ. इटू ने सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की और उनसे साक्षरता दर में सुधार के लिए अपने समर्पित कार्य को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के नामांकन अभियान जिले के हर बच्चे के लिए सुलभ शिक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं। बाद में डॉ. जी.एन.इटू ने हाई स्कूल नौगाम, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल वेरीनाग और गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल डूरू का दौरा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर