ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, माैत

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। दक्षिणी जिले के महरौली इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान छतरपुर निवासी सुनील कुमार (42) के रूप में हुई है।

जांच में पता चला है कि सुनील रैपीडो मोटरसाइकिल चलाने का काम करते थे। पुलिस का कहना है कि अभी घायल के बयान नहीं हो पाए है। महरौली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि 100 फुटा रोड फूल मंडी के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा बाइक ट्रक के पहिए के नीचे फंसी हुई है और दो लोग घायल है। पुलिस ने दोनों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर