महाकुम्भ : मेला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सौन्दर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक अनुभूति को और सुगम बनाने के दृष्टिगत भारद्वाज आश्रम, अलोप शंकरी मंदिर एवं मनकामेश्वर मंदिर पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण वृहस्पतिवार को मेला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वप्रथम महर्षि भारद्वाज आश्रम को जागृत करने हेतु बनाए जा रहे भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं की अपेक्षित भीड़ के आवागमन हेतु एक बेहतर रूट प्लान सुरक्षा व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई। तत्पश्चात् आलोप शंकरी मंदिर एवं मनकामेश्वर मंदिर जाकर वहां पर भी अपेक्षित भीड़ के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन की निर्बाध व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आवश्यकतानुसार इन स्थानों पर स्थायी-अस्थायी पुलिस चौकियां बनाने एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण में एडीजी ज़ोन भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद समेत में अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर