गणगौर के अवसर पर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने सिटी पैलेस में की पूजा-अर्चना
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। गणगौर के अवसर पर मंगलवार काे सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और उनकी पुत्री गौरवी कुमारी ने गणगौर माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात शाही सवारी को लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट से निकाला गया, जहां पद्मनाभ सिंह ने भी पूरे रीति-रिवाज के साथ गणगौर माता की पूजा की।
इस अवसर पर पद्मनाभ सिंह ने सभी को गणगौर की शुभकामनाएं दीं और कहा, जयपुर की गणगौर और तीज की सवारी वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है। इस वर्ष भी हमारा यह प्रयास रहा कि उन सभी ऐतिहासिक तत्वों को जोड़कर इस आयोजन को अधिक भव्य बनाया जाए। पर्यटन विभाग के साथ मिलकर हमारा उद्देश्य है कि इस प्राचीन परंपरा को उसी रूप में जीवित रखा जाए, जैसा यह पीढ़ियों से चली आ रही है। इसके साथ ही राजस्थान के उन विशेष अंगों को सामने लाएं, जो इसे विश्व में अद्वितीय बनाते हैं, और उन्हें कैसे पुनर्जीवित किया जाए। विशेष रूप से, हमारा लक्ष्य युवाओं को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है, ताकि वे इसे समझें और आगे बढ़ाएं। गौरतलब है कि यह उत्सव प्रत्येक वर्ष सिटी पैलेस जयपुर और राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश