राजद एमएलसी डाॅ. सुनील कुमार की सदस्यता विधान परिषद में बहाल

पटना, 05 मार्च (हि.स.)। राजद के एमएलसी डाॅ. सुनील कुमार की सदस्यता विधान परिषद में बहाल कर दी गयी है। यह घाेषणा बुधवार काे विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हाेने पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की।

उन्होंने कहा कि राजद के सुनील कुमार सिंह की सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बहाल की जा रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें 7 महीने का वेतन, पारिश्रमिक आदि का लाभ नहीं मिलेगा।

डाॅ. सुनील कुमार की सदस्यता पुन: बहाल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्वागत किया और सदन में अपनी तथा पार्टी की ओर से सभापति के प्रति धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री नीतीश की मिमक्री करने के कारण उनकी सदस्यता खत्म की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह को बड़ी राहत देते हुए उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर