सिरसा: हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने ऐलनाबाद विधायक सौंपा ज्ञापन

सिरसा, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने अपनी मांगों को लेकर ऐलनाबाद हलके से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बैनीवाल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को पेंशनर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप सैनी व जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि मांगों के लिए हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज तीन साल से आंदोलन कर रहा है और सभी विधायकों, सांसदों, कमिश्नर व सभी डीसी के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन दे चुके हैं, परंतु आज तक किसी ने सुनवाई नहीं की और न ही बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज समाज मुख्यमंत्री से अपील करता है कि पेंशनर्स की मांगों को जल्दी माना जाए और बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जाए।

गुरदीप सैनी ने बताया कि पेंशनर की आयु 65 साल होने पर 5 प्रतिशत पेंशन में बढ़ोतरी की जाए, 70 साल पर 10 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी की जाए, 75 साल पर 15 प्रतिशत की पेंशन में बढ़ोतरी की जाए, 80 साल पर 20 प्रतिशत सरकार करती ही है। ऐसी बढ़ोतरी पंजाब सरकार और अन्य सरकारें कर रही हैं। सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल जल्दी लागू किया जाए। तत्कालीन मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने कई बार मीडिया में बयान दिया था कि कैशलेस मेडिकल लागू कर दिया है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ है।

मेडिकल भत्ता 1000 रूपए से 3000 रुपये किया जाए, क्योंकि फीस व दवाईयों की कीमतों में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। कोरोना समय का 18 महीने का रोका हुआ मंहगाई भत्ता न्यायालय के आदेश अनुसार 6 प्रतिशत ब्याज के साथ दिया जाए। कॉम्यूटेशन की अवधि 15 साल से कोर्ट के आदेश अनुसार 10 साल व्याज दर घट कर लगभग गुजरात सरकार ने भी कॉम्यूटेशन की अवधि 15 साल से कोर्ट के आदेशानुसार 10 साल 8 महीने की जाए, क्योंकि बैंक की ब्याज दर घटकर लगभग 13 प्रतिशत से 7 प्रतिशत पर आ गई है। सभी पेंशनर्ज का कम्यूटेशन का काटा हुआ ज्यादा पैसा ब्याज सहित वापिस किया जाए, फैमिली पेंनशनर्ज को भी एलटीसी दिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर