कमिश्नरेट के थानों में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू करने की मांग
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर के सभी थानों में दिव्यांगजन 2016 अधिनियम के अंतर्गत थाने में रैंप और उत्पीड़न का शिकार हुए दिव्यांगजनों द्वारा की जाने वाली शिकायत थाने में दर्ज करवाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने आए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ हो रहे अत्याचार और उन्हें सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा इस नियम को देशभर में लागू करने की बात कही गई थी, लेकिन ये बड़े ही अफसोस की बात है कि पिछले आठ सालों में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू ही नहीं हुआ है। जिस वजह से दिव्यांगजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और दिव्यांग खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनाें की इन मांगाें को लेकर जरूर शासन को अवगत कराया जाएगा।
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, सरला, राजेश शुक्ला, रोली शुक्ला आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap