बाबा बावे वाली माता मंदिर में सुविधाओं को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
- Neha Gupta
- Mar 18, 2025


जम्मू,18 मार्च । मूवमेंट कल्कि के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुदेश कुमार के नेतृत्व में जम्मू के उपायुक्त (DC) से मुलाकात कर आगामी नवरात्रों के दौरान बाबा बावे वाली माता मंदिर में सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री करनैल चंद, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, सपना हिंदू, नेहा मल्होत्रा, संजीव दुबे, पवन मन्हास और अनुराधा योगी शामिल थे। ज्ञापन में मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीआरपीएफ तैनात करने, यातायात प्रबंधन के लिए स्वयंसेवी संगठनों की मदद लेने, सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने, बंद पड़े वाटर कूलर और एटीएम को चालू करने, प्रकाश व्यवस्था सुधारने, पैदल मार्ग की सुविधाओं को दुरुस्त करने और श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी आवास एवं मोबाइल शौचालय उपलब्ध कराने जैसी मांगें रखी गईं।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत कराया कि गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन लगातार 150वें दिन भी जारी है। संगठन ने सरकार से गौ रक्षा हेतु सख्त कानून बनाने, देशभर में गौशालाओं का निर्माण सुनिश्चित करने और एक 'सनातन बोर्ड' गठित करने की मांग की है। मूवमेंट कल्कि ने प्रशासन से इन सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपील की है और समाज के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सक्रियता से कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया है।