
कोलकाता, 09 अप्रैल (हि. स.)। गुरूवार यानी दस अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। इस दिन मेट्रो रेल के फेरों में कटौती की जा रही है।
मेट्रो रेलवे सूत्रों के अनुसार, उस दिन ब्लू लाइन पर 262 ट्रेनों की जगह 236 ट्रेनें चलेंगी। इसमें 118 अप और 118 डाउन ट्रेनें चलेंगी। उस दिन पहली मेट्रो सुबह 6:50 बजे नोआपाड़ा से कवि सुभाष तक चलेगी। दूसरी तरफ रात 9:30 बजे कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए रवाना होगी। वहीं, दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक मेट्रो रात 9:28 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कवि सुभाष से दमदम के लिए रात 9:40 बजे चलेगी।
मेट्रो रेलवे सूत्रों के अनुसार, ग्रीन लाइन पर कुल 90 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे चलेगी जबकि आखिरी मेट्रो रात 9:40 बजे चलेगी। प्रत्येक 20 मिनट के अंतर में मेट्रो परिसेवा मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा