समाचार पत्र के ले आउट और डिजाइनिंग के लिए कलात्मकता और काल्पनिकता जरूरी

पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (हि.स.)।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा चाणक्य परिसर में रविवार को लेआउट डिजाइनिंग विषयक विशेष एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे। अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में समाचारपत्र के मुख्य लेआउट डिजाइनर आलोक श्रीवास्तव उपस्थित थे । स्वागत विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की।

कार्यशाला के संयोजक डॉ सुनील दीपक घोड़के थे।बतौर मुख्य वक्ता आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि ले-आउट और डिजाइनिंग बनाने के लिए विद्यार्थियों की कलात्मक सोच विकसित होनी चाहिए। उन्होंने समाचार पत्रों में ले-आउट और डिजाइनिंग से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण तत्वों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि लेआउट और डिजाइनिंग किसी भी समाचार पत्र की आत्मा होती है, जिससे पाठक वर्ग ख़बरों की ओर आकर्षित होते हैं व उसे पढ़ने में रुचि लेते हैं।

उन्होंने समाचार पत्रों में उपयोग होने वाले ग्राफिक्स,पाई चार्ट, फ्रंट पेज डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, कलर कंट्रास्ट ,न्यूज़ पोजिशनिंग, इंफोग्राफ, बार ग्राफ, गटर स्पेस, साइज बैलेंस, हैडलाइन तथा मास्ट हेड से संबंधित कई सारी जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उसके महत्व व जरूरतों के बारे में जानकारी दी साथ ही डिजाइनिंग व लेआउट से संबंधित कई सारे सॉफ्टवेयर जैसे एडोब, फोटोशॉप ,इनडिजाइन, क्वार्क एक्सप्रेस, कोरल ड्रा आदि का उपयोग तथा इनमें उपलब्ध फीचर के बारें में डिस्प्ले के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया।

उन्होंने समाचार पत्रों को आकर्षक व पढ़ने योग्य बनाने के कई सारे आयामों के बारे में भी विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने कहा की एक डिजाइनर को हर वक्त अपने काम के प्रति सचेत व रचनात्मक होने की जरूरत है ताकि ख़बर व्यवस्थित दिखें।

अध्यक्षीय उद्बोधन में मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने कहा की लेआउट और डिजाइन किसी भी समाचारपत्र के नींव से जुड़ी है तथा विद्यार्थियों को उसके बारे में जानकारी होनी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कौन सी खबर कहा लगेगी यह खबरों के महत्व के ऊपर निर्भर करता है। स्वागत उद्बोधन में डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने कहा कि समाचारपत्रों के लेआउट डिजाइन के बारे में विस्तार से जानना पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

कार्यशाला का उद्देश्य भी लेआउट डिजाइन के विभिन्न आयामों से परिचित कराना है। तकनीकी प्रगति के बाद लेआउट डिजाइन में अनेक महत्वपूर्ण बदलाव आये है। उन्होंने कहा कि अखबार को दिलचस्प व आकर्षित बनाने के लिए लेआउट और डिजाइन का विशेष महत्व है।धन्यवाद ज्ञापन डॉ परमात्मा कुमार मिश्र और संचालन एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रतीक कुमार ने की।आयोजन समिति में डॉ. साकेत रमन एवं डॉ उमा यादव थे। मुख्य वक्ता का परिचय अपूर्वा त्रिवेदी, छात्रा बीजेएमसी ने प्रस्तुत की।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर