मप्र के मुख्यमंत्री से मिले जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल

- विमानन क्षेत्र में प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की जताई इच्छा

भोपाल, 23 अप्रैल (हि.स.)। जर्मनी के इनएविया एविएशन कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने बुधवार को भोपाल प्रवास के दौरान मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। उन्होंने प्रदेश में विमानन क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशंस) सुविधा की शुरुआत करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विमानन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई।

चर्चा के दौरान माइकल हॉवेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि इनएविया एविएशन समूह, सेवा मुक्त विमानों को रिसाइकल करके उन्हें इच्छुक एयरलाइंस को प्रदान करने के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रदेश में आरंभिक रूप से 500 करोड रुपये के निवेश का इच्छुक है। चरणबद्ध रूप से 2000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा। एमआरओ के अंतर्गत कंपोनेंट निर्माण, सीएनडी चैक और इंजन मरम्मत भी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर