अजमेर, 30 नवंबर (हि.स.)। तीर्थ नगरी पुष्कर में शनिवार को जाट विश्राम स्थली में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अजमेर का 33वां आम सभा एवं खुला अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें दुग्ध उत्पादकों और सरस डेयरी प्रशासन के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई। आमसभा को अजमेर डेयरी चैयरमैन रामचंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल दुग्ध के भाव नहीं बढ़ाये जायेंगे। आमजन काे आज जितने रुपये किलो में दूध मिल रहा है उतने में ही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को दुग्ध के भाव से अच्छे मिल रहे है, जिससे किसान और पशुपालक आर्थिक सुदृढ हो रहे है। जयपुर से अजमेर डेयरी दुग्ध की फेट की अनुसार बहुत सहरानीय रेट दे रही है। पशुपालकाें काे गुमराह होने के जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के विकास के लिए अजमेर सरस डेयरी संकलिप्त है। वही अजमेर सहकारिता कॉपरेटिव बैक के चेयरमैन मदनगोपाल ने कहा कि अजमेर डेयरी ने पशुपालकों को जीवन बदलने में अहम भूमिका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष