मिल्कीपुर उपचुनाव होने जा रहा जनता बनाम प्रशासन : अखिलेश यादव
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
लखनऊ, 03 फरवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में प्रचार करने उतरें। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं है, चुनौती है। यह उपचुनाव जनता बनाम प्रशासन होने जा रहा है।
सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा, महाकुम्भ में हम लोगों ने सौ करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है। करोड़ों की बात करते रहे और अब मौत के सही आकड़ें नहीं बता पा रहे हैं। लोकसभा चुनाव का परिणाम याद कर भाजपा वालों को नींद नहीं आती है। जब वे करवट लेते हैं तो उनको अयोध्या में हार याद आ जाती है। मिल्कीपुर के लोगों ने कभी समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है, इसीलिए यहां का चुनाव बाद में कराने काे तय कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र