कोणार्क के सूर्य मंदिर में डीएमएफ प्रदर्शनी का खान सचिव ने किया उद्घाटन

डीएमएफ प्रदर्शनी का उद्घाटन करते मंत्रालय की संयुक्त सचिव फरीदा एम. नाइक

-खान मंत्रालय ने कोणार्क के सूर्य मंदिर में डीएमएफ प्रदर्शनी लगाई

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। खान मंत्रालय ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर कोणार्क स्थित प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) प्रदर्शनी लगाई है। खान मंत्रालय की संयुक्त सचिव फरीदा एम. नाइक ने खान मंत्रालय, नाल्को और ओएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

खान मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 18 से 21 जनवरी तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सतत विकास के माध्यम से खनन प्रभावित समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इस प्रदर्शनी का विषय है सतत विकास द्वारा समुदायों को सशक्त बनाना है, जिसमें 18 जीवंत स्टॉल शामिल हैं, जो डीएमएफ समर्थित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), नाल्को, एचजेडएल/वेदांता और ओडिशा सरकार के काम को प्रदर्शित करते हैं।

मंत्रालय के मुताबिक इन स्टॉलों पर स्थानीय शिल्प, अभिनव आजीविका परियोजनाओं और समुदाय द्वारा संचालित पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला प्रदर्शित की गई है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि डीएमएफ समुदायों के जीवन को बदलने और टिकाऊ प्रथाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर