
लोडिंग टैंपों द्वारा टक्कर मारने से हुआ हादसा
गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हि.स.)। स्कूल की मिनी बस बुधवार सुबह दूसरे वाहन की टक्कर से पलट गई। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। बस पलटते ही बच्चे चिल्लाने लगे तभी आस-पास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया। घटना सुबह सेक्टर-69 चौक ट्यूलिप स्क्वायर के पास हुई। बच्चों को लेकर बस चौराहे के पास खड़ी हुई थी तभी एक लोडिंग टैंपो ने आकर बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। ड्राइवर की मदद से बच्चों को बस से सुरक्षित निकाला गया, लेकिन इसी दौरान टैंपों का चालक फरार हो गया।
स्कूल प्रबंधन ने घटना पर खेद जताया है। स्कूल प्रिंसिपल सजिता अय्यर ने कहा कि यह बस स्कूल की नहीं थी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कराएंगे। आस पास के लोगों ने सेक्टर-69 के आस पास स्पीड़ ब्रेकर लगाने की मांग भी की है। आस पास के लोगों का कहना है कि वाहन तेज गति से आते हैं और इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं। बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि लापरवाह टैंपों चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर