रामगढ़ में खनन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त

रामगढ़, 26 सितंबर (हि.स.) । झारखंड के रामगढ़ में खनन विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) के निर्देश पर खान निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा है। तीनों ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

डीएमओ निशांत अभिषेक ने शुक्रवार को बताया कि सबसे पहले औचक जांच के दौरान व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर ही बालू लदा एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान गाड़ी रोक कर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। अधिकारियों ने गाड़ी में चालान की तलाश की। लेकिन कोई दस्तावेज बालू से संबंधित नहीं मिला। इसके बाद उस ट्रैक्टर को लेकर खनन विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ थाना जा रहे थे। इसी दौरान थाना चौक पर ही दो अन्य बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। तीनों ट्रैक्टर के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त बालू तस्करों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर