प्रभारी मंत्री ने बेबी रानी मौर्य पीएम आवास की लाभार्थियों को सौंपी चॉबी

- विकास भवन में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई जन्मदिन की बधाई

हाथरस, 17 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को पहली बार आई प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य ने विकास भवन सभागार में आवास के 18 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा गत वर्षों के निर्मित आवासों के 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चॉबी वितरित की।

इसके साथ ही जनपद के सभी विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2024-25 में 35 स्वीकृत आवासों को स्वीकृति पत्र एवं 230 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चॉबी वितरित की गई। प्रभारी मंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्वप्न दृष्टा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हृदय से बधाई दी। परियोजना निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद को 53 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 53 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से ट्रान्सफर की गयी।

इस मौके पर सांसद अनूप वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विधायिका सदर अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर, जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN

   

सम्बंधित खबर